अब ज़ी लेने दे मुझे

जब उछाल दिया
अपने अकेलेपन को आसमाँ में ,
फ़िर क्या अकेलापन ,
मिल गया साथ
करोड़ों सितारों का मुझे,
अब नहीं कोई गिला अये ज़िंदगी,
बस अब ज़ी लेने दे मुझे भी ,
अब खुले आसमाँ में



आपका,
 meranazriya.blogspot.com






No comments:

Post a Comment

देहावसान.... एक सच

पुरे हफ्ते की आपाधापी के बाद रविवार का दिन इस आशा के साथ कि दिनभर आराम करूँगा। सावन का महीना चल रहा है। लगातार बारीश से पुरा शहर अस्त व्यस्त...