नव रियासतीकरण

नव रियासतीकरण

देश के सबसे अच्छे अस्पताल का नाम मेदांता नहीं एम्स है जो सरकारी है। सबसे अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम IIT है जो सरकारी है। सबसे अच्छे मैनेजमेंट कॉलेज का नाम IIM है जो सरकारी हैं। देश के सबसे अच्छे विद्यालय केन्द्रीय विद्यालय हैं जो सरकारी हैं। देश के एक करोड़ लोग अभी या किसी भी वक़्त अपने गंतव्य तक पहुँचने के लिए सरकारी रेल में बैठते हैं..., नासा को टक्कर देने वाला ISRO अम्बानी नहीं सरकार के लोग चलाते हैं..

  सरकारी संस्थाएँ फ़ालतू मे बदनाम हैं। अगर इन सारी चीज़ों को प्राइवेट हाथों में सौंप दिया जाए तो ये सिर्फ़ लूट खसोट का अड्डा बन जाएँगी। निजीकरण एक व्यवस्था नहीं बल्कि नव रियासतीकरण है।

        अगर हर काम में लाभ की ही सियासत होगी तो आम जनता का क्या होगा। कुछ दिन बाद नव रियासतीकरण वाले लोग कहेगें कि देश के सरकारी स्कूलों, कालेजों, अस्पतालों से कोई लाभ नहीं है अत: इनको भी निजी हाथों में दे दिया जाय तो जनता का क्या होगा।
  अगर देश की आम जनता प्राइवेट स्कूलों और हास्पिटलों के लूटतंत्र से संतुष्ट है तो रेलवे, बैंकों एंव अन्य सरकारी संस्थाओं को भी निजी हाथों में जाने का स्वागत करें।

  हमने बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए सरकार बनाई है न कि सरकारी संपत्ति मुनाफाखोरों को बेचने के लिए। अगर प्रबंधन सही नहीं तो सही करे। भागने से तो काम नही चलेगा।

  एक साजिश है कि पहले सरकारी संस्थानों को ठीक से काम न करने दो, फिर बदनाम करो, जिससे निजीकरण करने पर कोई बोले नहीं, फिर धीरे से अपने आकाओं को बेच दो। जिन्होंने चुनाव के भारी भरकम खर्च की फंडिंग की है।

   याद रखिये पार्टी फण्ड में गरीब मज़दूर, किसान पैसा नही देता। पूंजीपति देता है। और पूंजीपति दान नहीं देता, निवेश करता है। चुनाव बाद मुनाफे की फसल काटता है।
       एक कटु सत्य और भी है कि बैंकों में रूपये जमा करके कोई अरबपति नहीं हुआ।बैंकों में सबसे ज्यादा रूपये मध्यमवर्गीय परिवार ही जमा करता है एवं उस पैसे का उपयोग अरबपतियों द्वारा किया जाता है जिसमें बैंक की भूमिका एक दलाल का है।और सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि कमजोर से तो पैसे वसूल लिये जाते हैं परन्तु अरबपतियों का कर्ज एनपीए(सरकार यह मान लेती है कि यह पैसा अब नहीं मिलेगा एवं फाईल को बंद कर दिया जाता है) हो जाता है।

आइए,विरोध करें निजीकरण का। सरकार को अहसास कराएं कि अपनी जिम्मेदारियों से भागे नहीं। सरकारी संपत्तियों को बेचे नहीं। अगर कहीं घाटा है अपने इच्छाशक्ति को मजबूत करें एवं प्रबंधन को ठीक  करें।

देश हमारा है तो हमारा यह नैतिक दायित्व बनता है कि जिन सरकारों को हमने बनाया है अगर उनके फैसले आम जनता के हित में नहीं है तो हम उसका विरोध करें और सरकार को फैसला बदलने के लिए मजबूर कर दें।

आपका,
मेरा नज़रिया

मंदी - छिनता हुआ रोजगार

      आज देश में रोजगार की हालत ऐसी है कि आए दिन कोई न कोई शख्स अपने नौकरी से हाथ धो रहा है। इधर सरकार की तरफ से रोजगार सृजन को लेकर ऐसा कुछ नहीं किया जा रहा है जिस पर बात किया जा सकें। अकेले आटोमोबाइल सेक्टर में अब तक लाखों नौकरियों जा चुकी है और ना जाने कितने जाने वाली है। आटोमोबाइल से जुड़ा हुआ स्टील उद्योग बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। अचानक देश में ऐसे हालात क्यों बन रहें हैं कि जो कंपनीयां हमारे देश की नवरत्न कही जाती थी वो सब कंपनियों में घाटा का दौर शुरू हो गया है। इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड, एनटीपीसी, भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, एचपीसीएल, ओएनजीसी इत्यादि कंपनियों में घाटा रिकॉर्ड किया गया है। अब सरकार इन कंपनियों को मर्ज करके और कुछ भाग बेचकर पैसा कमाने की संभावनाओं पर विचार कर रही है। सरकार को इस दिशा में गंभीर चिंतन करने की जरूरत है।
       एक आम आदमी के लिए विकास के क्या मायने हैं , ज़रा गंभीरता से सोचने की जरूरत है।

संगीत समाज-जमशेदपुर

नमस्कार...
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर, इस पावन बेला में उपस्थित हमारे प्लांट हेड श्री विशाल बादशाह सर, संगीत समाज के चेयरमैन श्री दीपक कुमार जी, सेक्रेटरी श्री पार्थो मुखोपाध्याय जी, ट्रेजरर श्री मुकेश पाण्डेय जी,समस्त अतिथि,अभिभावकगण एवं होनहार बच्चों, संगीत समाज के प्रांगण में आप सभी हार्दिक स्वागत है।

   कार्यक्रम आरंभ करने के पूर्व आप सबको संगीत समाज के बारे में अतीत से वर्तमान तक कुछ मुख्य बातें बताना चाहता हूं।

      सर्वप्रथम स्वर्गीय पं आनंद चंद्र चौधरी जी 26 जनवरी 1958 में अपने निवास 51 G रोड में संगीत के प्रचार प्रसार हेतु एक संगीत विद्यालय की स्थापना की।जिसका नाम पंडित जी ने संगीत समाज रखा।
  Mrs. & Mr. V S Kulkarni जी के प्रयास, Mr G K Mulgaokar जी के अनुकंपा से 15 अगस्त 1961 में श्री V S Kulkarni  जी करकमलों से संगीत समाज की नींव डाली गई। 9 दिसंबर 1962 में संगीत समाज भवन का उद्घघाटन भव्य संगीत समारोह से किया गया।

  समय-समय  पर Tata Motors  के वरिष्ठ अधिकारी संगीत समाज के पद पर जुड़ते गए और अपने स्तर पर संगीत समाज का उत्थान करते गए।

   प्रारंभ से अबतक का संगीत समाज के चेयरमैन का सिलसिला इस प्रकार है:
Mr N C N C Marathe, Mr V R Kulkarni, Mr K V Ramana, Mr P P phedke, Mr R K Thakur,Mr G G Debgoswami, Mr Binod Kumar, Mr Mohan Singh, Mr Pramod Kumar, Mr deepak Kumar (till now).

       संगीत समाज में सिखाई जाने वाले विषय इस प्रकार है:
वोकल, तबला, सिन्थेसाइजर, गिटार, वूगी-वूगी डांस, कला और पेंटिंग इत्यादि।

   संगीत समाज के गुणवान गुरुओं के बिना संगीत समाज बनाने का उद्देश्य संभव नहीं है।विद्यालय के सभी गुरुजनों का दिल से शुक्रिया, जिनके अथक प्रयास से आज भी संगीत समाज की एक अलग पहचान है।

    हम सबके लिए 15 अगस्त का दिन दोहरी खुशी लेकर आता है। एक हमारे देश का राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस और दूसरा आज ही के दिन हमारे संगीत समाज का शिलान्यास हुआ था। आइए इस दिन को और यादगार बनाते हैं और अपने पूर्वजों सपनों को पूरा करने में भागीदार बनने का प्रयास करते हैं।

  आज के कार्यक्रम के लिए जिन बच्चे-बच्चियों ने भाग लिया है उन सभी शुभकामनाएं। अच्छे से परफार्म करें और खुब इन्ज्वाए करें।

मोहब्बत का दूसरा नाम है मेरा देश,
अनेकों में एकता का प्रतीक है मेरा देश,
चंद गैरों की सुनना मुझे गँवारा नहीं,
हिंदू हो या मुस्लिम सभी का प्यारा है मेरा देश।

कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की मान का है, हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को, हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को, ऐसा नशा ही कुछ हिंदुस्तान की शान का हैं||
आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

एक बार सब मेरे साथ जोर से नारा लगायेंगे :
भारत माता की जय।
वंदे.....मातरम्।।
जय हिन्द, जय भारत।।



आपका ,
मेरा नज़रिया 

विश्व मित्रता दिवस

    आज पूरा विश्व मित्रता दिवस मना रहा है। सुबह से तरह-तरह के मेसेज मोबाइल में घुम रहा है। कोई कृष्ण और सुदामा के मित्रता को याद कर रहा है, कोई स्कूल के दिनों के दोस्तों को याद करते हुए और सोशल मीडिया को खंगाल रहा है, तो कोई अपने सबसे बड़े कमीने को दोस्त को याद कर रहा है, कोई उस दोस्त को याद कर रहा है जिसने लाइफ में कभी कोई टेंशन  नहीं लिया और आज भी वैसे ही मस्त जिंदगी के मज़े ले रहा है, कल स्कूलों में बच्चों ने फ्रेंडशिप रिबन बांध कर अपनी दोस्ती साबित करने में लग जायेंगे जो आज संडे की वजह से नहीं हो पाया।
  "दोस्ती", "मित्रता"  ये सिर्फ शब्द नहीं है। ये जीवन की लाइफ लाइन है। कभी गौर से सोचों सबसे ज्यादा खुश आप कब रहते हो? जो बातें शायद सबके साथ शेयर ना करें , कोई तो होता ही है जिसे सब बता देने का मन करता है। जिसके साथ होने से चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहता है। कभी किसी की परवाह किए बिना एक दूसरे का सहारा बन जाने की कला एक दोस्त के अलावा कौन जानता है।
      शायद यही वजह है कि रिश्ता कोई भी उस रिश्ते को दोस्ती में बदलने की बात की जाती है। क्योंकि एक दोस्ती ही ऐसा रिश्ता है जिसमें कोई स्वार्थ नहीं होता है।

आपका,
मेरा नज़रिया

मंदी

देश एक भयानक मंदी के दौर से गुज़र रहा है। रोज़ाना ना जाने कितने की नौकरी जा रही है । उतना ही भयानक मेन स्ट्रीम मीडिया की इस मुद्दे पर चुप्पी है। आटोमोबाइल सेक्टर अब तक की ऐतिहासिक मंदी के चपेटे में है। स्टील और दूसरे मैनुफैक्चरिंग सेक्टर का भी यही हाल है। सरकार सब कुछ बहुत जल्दी चाहिए, शायद यह उसी जल्दबाजी की असर है। थोड़ा संभलकर चलने की जरूरत है , ऐसा मुझे लगता है।

आपका,
मेरा नज़रिया

रवीश कुमार - मैग्गसे सम्मान

बहुत उम्दा। हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं।।

ऐसा लग रहा है पत्रकारिता पूरे रौं में जीत को महसूस करते हुए आगे बढ़ती जा रही है और पत्रकारिता की हत्या करने वाले अनगिनत पत्रकार गर्दन झुकाएं , मारे शर्म के नज़रें छुपाए चुल्लू भर पानी की तलाश में हैं , मर जाने के लिए।
आज उन बिके हुए पत्रकारों को कुछ सूझ नहीं रहा होगा, कुछ तो बेचैन होंगे जिनमें थोड़ी बहुत नैतिकता और अपने प्रोफेशन के लिए प्यार होगा। उन्हें ऐसा लग रहा होगा जैसा दरबारी को दुत्कारने के बाद भी मुस्कुराना पड़ता है।
अगर आज रवीश कुमार को सम्मान मिला है तो वो इसका हक़दार है। उसने कभी अपने प्रोफेशन से खिलवाड़ नहीं किया और आज भी सरकार के सामने कड़वे सवाल लेकर खड़ा है। है दम आज के अग्रिम पंक्ति के किसी भी पत्रकार में जो सरकार से तिखा सवाल करे? सत्ताधारी नेताओं के सामने मिमियानें के अलावा कुछ सूझता ही नहीं है। वो दिन दूर नहीं जब यही सत्ताधारी लोग इन बिके हुए बेईमान पत्रकारों को गली के कुत्तों की तरह फटकार लगायेंगे और ये पत्रकार फिर भी लार टपकाते हुए इनके आसपास फिर भी मंडराते रहेंगे। तब शायद इन्हें एहसास हो कि इन्होंने पत्रकारिता का क्या हश्र किया है।
अगर थोड़ी सी भी नैतिकता बचा हो और अपने भविष्य में अपने आप के लिए थोड़ा सा भी सम्मान चाहते हो तो मैं उन सभी अग्रिम पंक्ति से पत्रकारों से आग्रह करता हूं कि "बन जाओ रवीश कुमार" , बचा लो अपने प्रोफेशन को , कड़े और तीखे सवाल सरकार से करना शुरू कर दीजिए। बहुत रिसर्च करना होगा, बहुत कुछ सहना होगा , बहुत बड़ा कलेजा चाहिए तब जाकर आप कर पायेंगे।

पत्रकारिता का एक मात्र सितारा श्री रवीश कुमार। ऐसे ही जगमगाते रहें। एक बार फिर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।।

आपका,
मेरा नज़रिया

पूतला दहन

दिनांक २६ जुलाई को भारतीय संसद के लोकसभा सभागार में तीन तलाक़ के मुद्दे पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म ख़ान द्वारा वरिष्ठ सांसद और स्पीकर रमा देवी के लिए जो बातें कहीं गई, संसदीय इतिहास में  सर्वकालिक निंदनीय है। हम यहां वो बातें अक्षरस: दोहरा नहीं सकते क्योंकि लोकसभा के रिकॉर्ड से वो सभी बातें हटा दिया गया है। जैसा कि आज़म ख़ान का ट्रैक रिकॉर्ड महिलाओं के सम्मान में बहुत खराब रहा है,आए दिन कोई ना कोई ऐसी बातें कह कर चर्चा में बने रहना इनकी पुरानी आदत है।
      जायसवाल समाज,जमशेदपुर रमा देवी जी के साथ हुई इस निंदनीय घटना का पुरजोर विरोध करता है। और ये मांग करता है कि लोक सभा स्पीकर श्री ओम बिरला आज़म ख़ान की सांसद सदस्यता को रद्द करके समाज में एक कड़ी और सख्त कार्रवाई का उदाहरण दें।
     चुकी रमा देवी हमारे कलवार जाति से भी आती हैं, अतः देश का हर एक जायसवाल समाज का व्यक्ति इस घटनाक्रम से काफी आहत है और आज़म ख़ान की सांसद सदस्यता रद्द करने की मांग कर रहा है। जायसवाल समाज जमशेदपुर रमा देवी जी के साथ खड़ा है। जैसा कि माननीय सांसद सदस्या रमा देवी ने दो टूक कह दिया है कि आज़म ख़ान द्वारा माफ़ी मांगने पर भी वो माफ़ नहीं करेंगी और सदस्यता रद्द कराने के लिए आवाज़ बुलंद करेंगी। कड़ी कार्रवाई के लिए जायसवाल समाज हर मोर्चे पर अपनी आवाज़ बुलंद करेगा और रमा देवी जी सदैव खड़ा रहेगा।

आज जायसवाल समाज जमशेदपुर की टीम ने आज़म खान का पुतला दहन करके जबरदस्त विरोध दर्ज कराया।
इस मौके पर जायसवाल समाज, जमशेदपुर के कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेश्वर जायसवाल, महासचिव श्री सुनिल जायसवाल, कोषाध्यक्ष मोती जायसवाल प्रेस प्रवक्ता रवीन्द्र नाथ जायसवाल,सुशील जायसवाल, दिनेश जायसवाल,राजन जायसवाल, चंदन जायसवाल,प्रदीप जायसवाल आदि लोग उपस्थित थे।

प्रवक्ता,
जायसवाल समाज, जमशेदपुर

नारी अस्मिता

दिनांक २५ जुलाई को भारतीय संसद के लोकसभा सभागार में तीन तलाक़ के मुद्दे पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म ख़ान द्वारा वरिष्ठ सांसद और स्पीकर रमा देवी के लिए जो बातें कहीं गई, संसदीय इतिहास में  सर्वकालिक निंदनीय है। हम यहां वो बातें अक्षर्सह दोहरा नहीं सकते क्योंकि लोकसभा के रिकॉर्ड से वो सभी बातें हटा दिया गया है। जैसा कि आज़म ख़ान का ट्रैक रिकॉर्ड महिलाओं के सम्मान में बहुत खराब रहा है,आए दिन कोई ना कोई ऐसी बातें कह कर चर्चा में बने रहना इनकी पुरानी आदत है।
      जायसवाल समाज,जमशेदपुर रमा देवी जी के साथ हुई इस निंदनीय घटना का पुरजोर विरोध करता है। और ये मांग करता है कि लोक सभा स्पीकर श्री ओम बिरला आज़म ख़ान की सांसद सदस्यता को रद्द करके समाज में एक कड़ी और सख्त कार्रवाई का उदाहरण दें।
     चुकी रमा देवी हमारे कलवार जाति से भी आती हैं, अतः देश का हर एक जायसवाल समाज का व्यक्ति इस घटनाक्रम से काफी आहत है और आज़म ख़ान की सांसद सदस्यता रद्द करने की मांग कर रहा है। जायसवाल समाज जमशेदपुर रमा देवी जी के साथ खड़ा है। कड़ी कार्रवाई के लिए जायसवाल समाज हर मोर्चे पर अपनी आवाज़ बुलंद करेगा।

प्रवक्ता,
जायसवाल समाज, जमशेदपुर

चौकीदार और यथार्थ

पर क्या सिर्फ़ नारों या भाषणों से जमीनी सच्चाई को झुठलाया जा सकता है?
स्कूलों में बच्चों के शिक्षा का चौकीदार कौन होगा?
किसानों को उनके मेहनत का भुगतान करने की चौकीदारी कौन करेगा?
बेरोजगारों को रोजगार मिले, इसे कौन चौकीदार देखेगा?
मिनिमम बैलेंस के नाम गरीबों के गाढ़ी कमाई के करोड़ों की उगाही करने वाले बैंकों की चौकीदारी कौन करेगा?
नारों और भावनाओं को भड़का कर जरूरी मुद्दों की हत्याओं को रोकने की कोशिश कौन करेगा?
सोशल मीडिया के इतर जमीनी हकीकत को समझने का चौकीदार कौन होगा?
पूरे देश में बरगलाने का लहर निकल पड़ा है, देश का दुर्भाग्य है आज संविधान की चौकीदारी करने वाला कोई नहीं। संस्थाओं की स्वायतत्ता की आये दिन हत्या हो रही है चिंता किसी को नहीं। रोजगार के नाम पर लोगों को स्वावलम्बी बनाने का सपना दिखाया और सबको कर्जदार बना दिया, क्या है कोई चौकीदार?
देश में सोशल मीडिया के द्वारा हर घर में गुमराह करने वाले खबरों की बाढ़ है , कौन चौकीदार रोक लगायेंगा?
हर बात को तमाशा ना बने इसकी चौकीदारी कौन करेगा?
नाम के आगे चौकीदार लिख भर देने से यदि बेरोजगारों को रोजगार मिल सकता है, शिक्षा के स्तर में सुधार संभव है, देश का पैसा लूटने वाले देश छोड़कर का ना मांगे, बुनियादी जरूरतों को पूरा किया जा सके तो,
आज मैं भी लिख देता हूं हां मैं भी हू चौकीदार। पर ऐसा संभव नहीं है।
देश में हर बात का तमाशा बंद होना चाहिए और जरूरी मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए।

आपका,
मेरा नज़रिया

तर्पण

तर्पण
अपने पुर्वजों के आत्मा की शांति के लिए संतान द्वारा श्राद्ध (पिंडदान) का समय पितृपक्ष का समय आ चुका है। हर साल अश्वनी मास के कृष्णपक्ष में पिंडदान को शुभ माना गया है। पिछले वर्ष मेरे दादाजी एवं पुर्वजों का पिंडदान पिताजी द्वारा 'गया' के पवित्र धरती पर दिया गया। पिंडदान के लिए 'गया' प्रस्थान के समय जो कर्मकांड हुए ,अभिभूत करने वाले थे। मैं इन सभी कर्मकांड का गवाह बना और ये महसूस किया कि सनातन धर्म में जो भी विधान बनाए गए हैं वो सब यूं ही नहीं है। कितना धनी है हमारा सनातन धर्म। कभी कभी कुछ अज्ञानी लोग आधुनिकता में आकर इन सब पुरातन कर्मकांडों को चुनौती देने लगते हैं। मैं इन सबसे कहना चाहता हूं बस एक बार इन सब कर्मकांड का हिस्सा बनिए जिंदगी भर इस अद्वितीय,अद्भुत,अविस्मरणीय क्षण को भुला नहीं पायेंगे। ऐसा मेरा स्वयं का अनुभव है।

आपका,
मेरा नज़रिया

अभी कल की तो बात है

अभी कल की ही तो बात है,
कितना ख़ुश थे हम,
जब पहली बार डरे सहमे,
प्लांट में आये थे,
अनजान जगह , अनजान लोग,
कैसे करेंगे काम,
मन में थे कई सवाल,
थोड़ा झिझकते, थोड़ा डरते,
लोगों से मिलते गए,
जो भी मिलता गया काम,
मन लगाकर सिखते गये,
काम करते गये,
बस कुछ दिन में ही ,
सबके चहेते बन गये,
प्लांट में कुछ पुराने लोग ,
करना है कैसे काम,
अंदर की बात बताने लगे,
लगा ये तो कुछ नया है,
शुरू में नहीं बताया था,
धीरे-धीरे सबकी सुनता गया,
और हां जहां जरूरत थी,
सुनाता भी गया,
समय बीतता गया,
कब कैसे इतना अनुभवी हो गया,
पता ही नहीं चला,
कुछ दिनों बाद फिर से,
नये चेहरे आने लगे,
उनमें अपना अक्स देखने लगा,
मैं भी उन्हें समझाने लगा,
क्या ठीक है ,क्या नहीं
बताने लगा,
धीरे-धीरे समय बीतता गया,
और मैं समय के साथ,
और जवान होता गया,
पर पहले जैसा अब,
ऊर्जा ना रहा,
मेरी कोशिश कम ना थी,
ज़माने के साथ चलने की,
पर कमबख्त ये शरीर,
धोखा देने लगा,
और आज तो हद ही हो गया,
वो लेटर भी गया,
जिसकी तलाश तो सब करते हैं,
पर चाहता कोई नहीं,
अब प्लांट से,
जाने का समय है,
खुश हूं बहुत मैं,
मुझे ये अवसर मिला क्योंकि,
देखा है मैंने बीच मझधार,
नैया डुबते हुए,
आज तो मेरे पास सब कुछ है,
ये इसी टाटा की बदौलत तो है,
बहुत सम्मान है मन में टाटा के लिए,
ये टाटा ना होता शायद,
मेरे पास कुछ भी ना होता,
नासमझी में मैंने भी,बोला होगा बहुत कुछ,
पर आज ऐसा लगता है,
इससे बढीया जगह दुनिया में ना होगी,
ग़र मिलेगा मौका फिर एक बार,
कर देंगे जीवन न्यौछार,
आप सभी को मेरा नमस्कार,
और प्रणाम ,
और इस उम्मीद के साथ की,
बना रहेगा आप सबका प्यार,

आपका,
मेरा नज़रिया

कभी याद करके देखिए उन्हें

कभी याद करके देखिए उन्हें,
फिर वही एहसास होगा,
अरसा बीत गया पर,
खयाल वही होगा,
यकीन ना हो तो,
आजमाकर देखिए,
थोड़ा रुक कर ,
ठहर कर को खो जाइए,
सपनों में एक बार बह जाइए,

आपका,
मेरा नज़रिया

संतृप्ति : एक मिशन

                      संतृप्ति : एक मिशन
                    Santripti : A Mission

      संतृप्ति शब्द संस्कृत से लिया गया है । इसका मतलब होता है 'पुर्णत: तृप्त होने का भाव'। संतृप्ति: एक मिशन जैसा की नाम से ही प्रतित हो रहा है, हम वही काम करेंगे जिससे हमारी अंतरात्मा को संतुष्टि मिलती है। समाज सेवा का कोई भी काम चाहे वो किसी रूप में हो हम एक मिशन के रूप में करेंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए हम सब प्रेरणास्रोत बनें ऐसा हमारा प्रयास होगा।

          एक छोटी टीम के साथ मिलकर आइए हम सब इस नेक काम में जुड़ते हैं और लोगों को अपने कार्य और कर्मठता से जितने का प्रयास करते हैं।

अभी वाट्सप ग्रुप के माध्यम से जुड़कर हम सब समाज सेवा के इस नेक कार्य में जुड़ेंगे। भविष्य में हम सब इसे और आगे बढ़ाने का प्रयास करते रहेंगे।

वाट्सप ग्रुप सम्बंधी नियम:
1. ये ग्रुप official नहीं होगा, इसमें कोई सदस्य जो समाज सेवा का भाव रखता हो जुड़ सकता है।
2. हमारा उद्देश्य सिर्फ समाज सेवा है।
3. टीम में किसी को जोड़ने से पहले उनका सहमति लेना अनिवार्य है।
4. ग्रुप में किसी भी तरह की सांप्रदायिक बातें और राजनीतिक बातें नहीं होगी।
5. कोई भी कापी - पेस्ट (copy-paste) पूर्णत: वर्जित होगा।
6. समाज सेवा से संबंधित कोई भी सुझावों का हमेशा स्वागत होगा।
7. इस ग्रुप से संबंधित कोई भी कार्य करने से पहले टीम में चर्चा करनी होगी।

Mission :
"समाज में व्याप्त उपेक्षित और वंचितों के लिए आशा की किरण बनने का प्रयास करना हमारा मुख्य उद्देश्य है।"
Our main objective is to try to become a ray of hope for neglected and deprived people in the society.

Vision:
" एक समाजसेवी टीम के तौर पर अगले दो साल में हम समाज में अपनी छाप छोड़े , और लोग हमें टीम संतृप्ति से पहचाने।"
"As a social worker team, we leave our mark in the society in the next two years, and people recognize us by team Santripti."

हमारा कार्य क्षेत्र:
1. Tata motors रिटायर्ड कर्मी जिसका कोई सहारा ना हो उन्हें सहारा देना।
2. एकाकी जीवन जी रहे बुजुर्गों की सेवा करना।
3. दिव्यांग और बेसहारा बच्चों की पहचान और उनकी मदद करना।
4. शिक्षा के क्षेत्र में जूनियर क्लास तक बच्चों को कापी,किताब और पेंसिल बाक्स इत्यादि का सपोर्ट करना।
5. अनाथालय, लेप्रोसी होम, वृद्धाश्रम में समय -समय पर जाना और उनके चेहरों पर मुस्कान लाना।
6. समाज में लोगों के लिए एक माध्यम बनना , जो समाज के वंचित लोगों के लिए कुछ करना चाहते हैं।
7. नशे के शिकार बच्चों को मुख्य धारा में लाने का प्रयास करना।
8. अपने सहकर्मियों हर छोटी-बड़ी खुशी को सेलिब्रेट करना।
9. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जरूरतमंद बच्चों की हर संभव मदद करना।
10. शिक्षा में पढाई के नाम पर छोटे बच्चों के मानसिक शोषण के खिलाफ आवाज उठाना।

बदलाव..

रिसोर्ट मे विवाह...  नई सामाजिक बीमारी, कुछ समय पहले तक शहर के अंदर मैरिज हॉल मैं शादियाँ होने की परंपरा चली परंतु वह दौर भी अब समाप्ति की ओ...