मंदी

देश एक भयानक मंदी के दौर से गुज़र रहा है। रोज़ाना ना जाने कितने की नौकरी जा रही है । उतना ही भयानक मेन स्ट्रीम मीडिया की इस मुद्दे पर चुप्पी है। आटोमोबाइल सेक्टर अब तक की ऐतिहासिक मंदी के चपेटे में है। स्टील और दूसरे मैनुफैक्चरिंग सेक्टर का भी यही हाल है। सरकार सब कुछ बहुत जल्दी चाहिए, शायद यह उसी जल्दबाजी की असर है। थोड़ा संभलकर चलने की जरूरत है , ऐसा मुझे लगता है।

आपका,
मेरा नज़रिया

No comments:

Post a Comment

छठ की महीमा- निर्माण से निर्वाण तक का सन्देश है छठ पूजा

क्षितिज, जल, पावक, गगन, समीर  ये पंचतत्व से शरीर है  इसी पंचतत्व की पूजा है (पानी मे रहकर आकाश की तरफ गर्दन किये हुए हाथ मे दीपक लेकर खुले ह...