BIS Open the door for explore my carrier.


जब  बंद थे सारे रास्ते 

उम्मीदों  का द्वार खुला 

 हमें हमारा राह मिला 

जो सोचे थे वो करा दिया

ग्रेजुएट हमें बना दिया  

मुझे मौकों से मिला दिया 

अब उड़ना है खुले आसमां में 

बिट्स ने हमें सिखा दिया 

@ मेरा नज़रिया        

No comments:

Post a Comment

देहावसान.... एक सच

पुरे हफ्ते की आपाधापी के बाद रविवार का दिन इस आशा के साथ कि दिनभर आराम करूँगा। सावन का महीना चल रहा है। लगातार बारीश से पुरा शहर अस्त व्यस्त...