'आइन्स्टाईन' नाम ही क्यों ?
जैसा की नाम से स्पष्ट है ये एक महान वैज्ञानिक का नाम है ,जिसे फिजिक्स के जनक के तौर जाना जाता है।
इन्होने सापेक्षता के सिद्धांत का आविष्कार था।
हमारा उद्देश्य :
१. हमारे गांव के आस पास के बच्चों को शिक्षा के लिए बड़े शहरों जैसी सुविधाएं मिले।
२. आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चे भी सामान्य बच्चों की तरह पढ़ सके।
३. आधुनिक तकनिकी का प्रयोग करके बच्चॉ के आत्मविश्वास को बढ़ाना।
४. बच्चों को क्लास ८ से ही उनके कैरियर के लिए उचित सलाह देना।
५. शिक्षा के लिए बच्चों के साथ साथ उनके माता पिता को भी प्रोत्साहित करना।
६. बच्चों के टैलेंट को देखते हुए उन्हें पढाई के सही क्षेत्र का चुनाव करवाना जैसे : आर्मी , इंजीनियरिंग ,मेडिकल , डिफेन्स , इत्यादि।
७. बच्चों में स्वस्थ प्रतिष्पर्धा का निर्माण करना।
मुख्य आकर्षण :
सप्ताह के सभी छः दिन नियमित कक्षाएं।
१०वीं और १२वीं कक्षा के सभी विषयों के पढ़ाई।
हर दूसरे रविवार को टेस्ट।
हर महीने टेस्ट में प्राप्तांक के आधार पर टॉप -३ बच्चों के फ़ीस माफ़।
एक कक्षा में अधिकतम ३० बच्चों का का बैच साइज़।
अथिति अध्यापक के द्वारा परामर्श और मोटिवेशनल कक्षा।
प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे रेलवे , सेना , डिप्लोमा , इंजीनियरिंग , मेडिकल ,एसएससी , इत्यादि की निःशुल्क तैयारी
बच्चो संपूर्ण शारीरिक विकास और सेना भर्ती से सम्बंधित एक्सपर्ट द्वारा फिजिकल ट्रेनिंग।
आप सभी से विनम्र निवेदन है आप हमारे साथ जुड़िये और हम आप मिलकर अपने सपने को है।
किसी ने सच ही कहा है :
लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
No comments:
Post a Comment