ज़िद है ..

ज़िद है
कुछ करने की इस ज़िन्दगी में ,
याद करे पुश्ते हमारी, 
कर जायें ऐसा कुछ ,
जो किया ना कभी किसी  ने ,

ज़िद है ,
बने एक मिसाल हमारा भी ,
ना चाहा बुरा,
ना हो बुरा किसी का ,
यही सोच है हमारी ,

ज़िद है ,
मिटा दूँ ग़मज़दा लोगों के ,
सारे दुखों को, 
ऐसी शक्ति पाने की ,
तलाश है हमारी ,

ना हो कोई दुखी ,
इस धरा पर ,
हों जायें सभी सुखी ,
कर दूँ ऐसा कुछ ,
ज़िद है 

सहनशील हो जाऊ ,
ना असर हो किसी दुखों का ,
ऐसा कुछ पाने की ,
और कुछ कर दिखाने,
ज़िद है,

सारे झंझावतों से लड़ने और  ,
उससे पार पाने की,
मूल कष्टों को हरा कर ,
उनसे जीत जाने की , 
ज़िद है

आएगा वो दिन भी ,
जब ग़म भी ग़मज़दा हो  जायेगा ,
जब दुःख भी दुखी हो जायेगा ,
तब भी मेरे ज़िद के आगे ,
हार भी मेरे जीत में मुस्कुराएगा ,
ज़िद है,







 आपका ,
meranazriya.blogspot.com 
meranazriyablogspotcom.wordpress.com 

No comments:

Post a Comment

वो आंखें..

वो आंखें...  वो आंखों में,  चित्कार है कसक है,  घर छुटने का ग़म है पराया होने का मरम है डर भी है, खौफ भी है वापस ना आने का दर्द है अपनों से ...