आको बांको की बेहतरीन लाइनें मेरी नज़र में
पहला स्पर्श
आको बाको : निष्पक्ष समीक्षा
छठ पर्व स्मृति : २०२१ भाग-२
"छठ" की तैयारी : एक स्मृति २०२१
टीम संतृप्ति: एक मिशन 1 st Day
वाह....अद्भूत , अविश्वसनीय, अकल्पनीय किसी मिशन का पहला दिन और ऐसा जोश और भागीदारी , विश्वास नहीं होता, परन्तु ये बिल्कुल सही है। जी हां मैं बात कर रहा हूं "टीम संतृप्ति: एक मिशन" के बारे में। आज हमारी टीम अपने पहले मिशन पर थी , मकसद था जरूरतमंदो के बीच गर्म कपड़े वितरित करने का । टीम संतृप्ति के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और देखते ही देखते 6 बैग गरम कपड़ों से भर गया। हम सब स्टेशन के आसपास रहने वाले जरूरतमंद लोगों के पास पहुंचे और ख़ास तौर पर बच्चों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया।
इस हाड़ कंपा देने वाली ठंड में बच्चों के बीच गर्म कपड़े वितरित करके जो टीम के सदस्यों शुकून मिला शायद वो और किसी काम ना मिलता। हमारी टीम आगे भी ऐसे लोगों के लिए काम करती रहेंगी, क्योंकि हमारी टीम का एक ही उद्देश्य है "करो कुछ ऐसा जिससे आत्मिक ख़ुशी मिले"।
टीम संतृप्ति: एक मिशन
पत्तों की जोर आजमाइश
ये जोर से चलती बयार है,
सब उड़ा ले जाने को आतुर,
पर चल रही है,
जोर-आजमाइश इन पत्तों की,
ना हार मानने की हिम्मत,
ना हारेंगे.. ये जज्बात भी,
ना जाने कितने बार,
हवा का ये झोंका,
रोकने की कोशिश करता है,
पर ये इन पत्तों की साख है,
जो टिका रहता है,
और हार मानकर हवा,
रुख मोड़ लेती है,
ये सलाम है,
और उम्मीद भी... की
ग़र हो दिलों में ख्वाइशें,
ना रोक सकता है कोई,
बस झंझावतों से लड़ने की बात है।
© मेरा नज़रिया
‘Einstein Classes’
'आइन्स्टाईन' नाम ही क्यों ?
जैसा की नाम से स्पष्ट है ये एक महान वैज्ञानिक का नाम है ,जिसे फिजिक्स के जनक के तौर जाना जाता है।
इन्होने सापेक्षता के सिद्धांत का आविष्कार था।
हमारा उद्देश्य :
१. हमारे गांव के आस पास के बच्चों को शिक्षा के लिए बड़े शहरों जैसी सुविधाएं मिले।
२. आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चे भी सामान्य बच्चों की तरह पढ़ सके।
३. आधुनिक तकनिकी का प्रयोग करके बच्चॉ के आत्मविश्वास को बढ़ाना।
४. बच्चों को क्लास ८ से ही उनके कैरियर के लिए उचित सलाह देना।
५. शिक्षा के लिए बच्चों के साथ साथ उनके माता पिता को भी प्रोत्साहित करना।
६. बच्चों के टैलेंट को देखते हुए उन्हें पढाई के सही क्षेत्र का चुनाव करवाना जैसे : आर्मी , इंजीनियरिंग ,मेडिकल , डिफेन्स , इत्यादि।
७. बच्चों में स्वस्थ प्रतिष्पर्धा का निर्माण करना।
मुख्य आकर्षण :
सप्ताह के सभी छः दिन नियमित कक्षाएं।
१०वीं और १२वीं कक्षा के सभी विषयों के पढ़ाई।
हर दूसरे रविवार को टेस्ट।
हर महीने टेस्ट में प्राप्तांक के आधार पर टॉप -३ बच्चों के फ़ीस माफ़।
एक कक्षा में अधिकतम ३० बच्चों का का बैच साइज़।
अथिति अध्यापक के द्वारा परामर्श और मोटिवेशनल कक्षा।
प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे रेलवे , सेना , डिप्लोमा , इंजीनियरिंग , मेडिकल ,एसएससी , इत्यादि की निःशुल्क तैयारी
बच्चो संपूर्ण शारीरिक विकास और सेना भर्ती से सम्बंधित एक्सपर्ट द्वारा फिजिकल ट्रेनिंग।
आप सभी से विनम्र निवेदन है आप हमारे साथ जुड़िये और हम आप मिलकर अपने सपने को है।
किसी ने सच ही कहा है :
लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों...
ये कैसा हठ है..
वो आंखें..
वो आंखें... वो आंखों में, चित्कार है कसक है, घर छुटने का ग़म है पराया होने का मरम है डर भी है, खौफ भी है वापस ना आने का दर्द है अपनों से ...
-
क्षितिज, जल, पावक, गगन, समीर ये पंचतत्व से शरीर है इसी पंचतत्व की पूजा है (पानी मे रहकर आकाश की तरफ गर्दन किये हुए हाथ मे दीपक लेकर खुले ह...
-
वो आंखें... वो आंखों में, चित्कार है कसक है, घर छुटने का ग़म है पराया होने का मरम है डर भी है, खौफ भी है वापस ना आने का दर्द है अपनों से ...
-
हाँ अब थोड़ा डरने लगा हुं सहमने लगा हूं अपनो के लिए सब कुछ कर ना पाने का भाव डराने लगा है ऐसा नहीं कि ये पहली बार है पहले भी ऐसा महसूस होत...