BITS Exam completion

    मैं रवीन्द्र नाथ जायसवाल Bits pilani 1st के पूरी टीम के तरफ से यहां उपस्थित सभी सम्मानित सर लोगों का हार्दिक अभिनन्दन करता हूं।और साथ ही साथ हमारे गूरु श्री Dr. Arun Maity और हमारे Plant Head श्री संपत कुमार सर का तहे दिल से स्वागत करता हूं, जिन्होंने अपना बहुमूल्य समय देकर हम सबका मान बढ़ाया है। आज हम सब यहां हर सेमेस्टर में exam देने और हर संडे को क्लास करने से  मुक्त होने की खुशी मनाने एकत्रित हुए हैं। आप बोलेंगे इसमें कौन सी खुशी है इसे समझने के लिए आइए कुछ आंकड़ों पर नजर डालते हैं : -

BITS Untold story:
1000 दिनों का अथक प्रयास
42 सप्ताहों का संघर्ष यानी लगभग 3.5 सालों की यात्रा
48 Exam
20 Subjects
Online labs
Nos of Assignment

हम सबने बड़ी मेहनत से अपने परिवार, प्लांट और Bosses के साथ समन्वय बनाकर इस यात्रा को इस मुकाम तक पहुंचाया है। घर में जब हमारे बेटे-बेटियां Sunday को कहीं बाहर चलने की जिद  करते तो हम बड़ी आसानी से फिर कभी चलेंगे बेटा कह कर क्लास करने निकल जाया करते थे। क्योंकि ये ज़िद हमारी थी कि "हमें ग्रेजुएट बनना है" । इसे पाने के लिए हमने अपने emotions अनेकों बार सम्भाला है,इन 3.5  सालों में ।
          Degree की अहमियत क्या होती है शायद अपने  Diploma के समय हमें इसका एहसास भी ना था। कुछ सालों के industrial अनुभव होने के बाद ही आपको एहसास हो जाता है कि "Degree होता तो अच्छा होता".

हमारे इस टीम में औसत उम्र 35-40 साल है और लगभग सभी लोगों का industrial experience minimum 12 सालों से ज्यादा का है। उम्र के इस पड़ाव पर ये Degree हमारे carrier growth के लिए वरदान साबित होगा ऐसा मेरा मानना है।

       इस पहले कि आप अभी अपने आपको ग्रेजुएट मान लें मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं  "पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त" । आज हम सब हर सेमेस्टर में exam देने और हर Sunday क्लास करने से मुक्त हुए " प्रोजेक्ट अभी बाकी है मेरे दोस्त" । जैसा कि सबको याद होगा हमारे Plant head श्री संपत कुमार सर ने हमें हमारी क्लास में बताया था कि The project activities closely monitored by him. & Our degree will be awarded only after successfully completion of the project.

सो बिना कोई break  लिए अगले 19 Aug से हम सबको Project work में लग जाना है। और मैं on behalf of Bits 1st batch team , Plant Head को Assure करता हूं कि हम सब अपने-अपने Project work सफलतापूर्वक पूरा करेंगे और आपके ही हाथों Graduation का certificate भी लेंगे।

बहुत  बहुत धन्यवाद।

No comments:

Post a Comment

बदलाव..

रिसोर्ट मे विवाह...  नई सामाजिक बीमारी, कुछ समय पहले तक शहर के अंदर मैरिज हॉल मैं शादियाँ होने की परंपरा चली परंतु वह दौर भी अब समाप्ति की ओ...