सोशल मिडिया का ज्ञान और हम
अक्सर आप फेसबुक , ट्विटर , वॉट्सप इत्यादि पर बहुत सी ज्ञान की बातें सुनते,देखते और पढ़ते है पर क्या आपने गौर किया है कि ज्ञान की बात शेयर करने वाला भी क्या उस ज्ञान पर अमल करता है। अगर सोशल मिडिया पर शेयर होने वाले ज्ञान का एक प्रतिशत भी अमल में आ जाये तो यक़ीन मानिये लोगों में सकारत्मकता की बयार बहने लगेगी। परन्तु हक़ीक़त ये नहीं है। आज लाइक ,शेयर और कॉपी पेस्ट का ज़माना है। कुछ भी अच्छा हो ,खराब हो ,समझ में आये या ना आये बस लाइक और शेयर करने की होड़ मची है।
कोई ठहराव नहीं है ज़िंदगी में बस कुछ कर गुजरना चाहते है लोग। कभी आपने गौर किया ऐसा क्यों हो रहा है। जहाँ तक मुझे समझ में आता है, आज लोग दुसरों में अपने आप को ढूढ़ रहे है। लोग अपने आप और अपने लोगों से इतने दूर होते जा रहे है कि अब वो ख़ुद को भी सोशल मिडिया में ढूढ़ रहे है।
No comments:
Post a Comment