आज 'पितृ दिवस' है , और मुझे पुरा विश्वास है आज सारे सोशल मिडिया पर अपने पिताजी के साथ फोटो की बारिश होने वाली है I आप पूछोगे के इसमे गलत क्या है ? इसमे गलती कुछ भी नही है ,पर मेरा मानना ये है कि हम और आप भारतीय होने के नाते अपने माता-पिता को सम्मान देने के लिये किसी खाश दिन का इंतज़ार ना करें जो पाश्चात्य संस्कृति से प्रेरित है I
विदेशों में 60 साल के बाद आदमी को यूसलेस मान लिया जाता है और उन्हे ओल्ड एज होम में भेज दिया जाता है। धीरे -धीरे भारत के बडे शहरों में भी ये संस्कृति अपना पैर पसार रही है। आज के दिन हमें ये प्रण लेना होगा की अब भारत में किसी को भी ओल्ड एज होम जाने की जरुरत ना हो। हमे अपने माता-पिता का सम्मान अपने दैनिक व्यवहार में करना होगा ना की किसी विशेष दिन।
विदेशों में 60 साल के बाद आदमी को यूसलेस मान लिया जाता है और उन्हे ओल्ड एज होम में भेज दिया जाता है। धीरे -धीरे भारत के बडे शहरों में भी ये संस्कृति अपना पैर पसार रही है। आज के दिन हमें ये प्रण लेना होगा की अब भारत में किसी को भी ओल्ड एज होम जाने की जरुरत ना हो। हमे अपने माता-पिता का सम्मान अपने दैनिक व्यवहार में करना होगा ना की किसी विशेष दिन।
आपका,
meranazriya.blogspot.com
meranazriya.blogspot.com
No comments:
Post a Comment