एक सवाल मोदी जी से..

एक सवाल


एक सवाल मोदी जी से,
आम आदमी को क्या मिला नोटबंदी से??
जवाब देकर जनता को संतुष्ट करना होगा .नही तो UP चुनाव आप हार रहे हो .
ये हमारी भविष्यवाडी है .
फाइनेन्स के जानकार और बुद्धजीवि वर्ग तो समझ रहे है ,इसका फ़ायदा .
विपक्षी दल आम लोगो की परेशनियो को भुनाने मे लगी है , हो सकता है इसमे वो कामयाब भी हो जाये.
सरकार को उनसे आगे निकल कर उनका मूह बंद करना होगा ,अपने ज़ोरदार एक्शन प्लान से.

Yours,
meranazriya.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

वो आंखें..

वो आंखें...  वो आंखों में,  चित्कार है कसक है,  घर छुटने का ग़म है पराया होने का मरम है डर भी है, खौफ भी है वापस ना आने का दर्द है अपनों से ...