हाँ मै कन्फ्यूज हो गया हू

हाँ मै कन्फ्यूज हो गया हू :
1) पिछले डेढ महीने से घंटो लाइन मे लगकर
2) अपनी बेटियो की शादी मे पैसो  के लिये दर- दर भटकर
3) लाइन मे लोगो को मरते हुए देखकर
4) बैंको मे घटते हुए ब्याज दर देखकर
5) नए नोटो की इतनी भारी मात्रा मे बरामदगी देखकर
6) अपने घर और गाडी का प्रिमियम कम ना होते हुए देखकर
7) अपनी गाढी कमाई PF पर ब्याज कम होते हुए देखकर
8) किसानो की मेहनत से उगाई गई सब्जियो का बहुत कम मूल्य देकर
9) कैशलेश लेन-देन मे ज्यादा पैसा देकर
10) कम होते हुए रोज़गार देखकर
11) राजनीतिक दलो को राहत (चंदे को लेकर)सुनकर
12) 50-50% काला धन की घोषणा सुनकर

## मै मोदी जी के नियत मे कोई शक नही करता और उनके हर निर्णय के साथ हू .लेकिन मेरे ये कुछ सवाल जिसका उत्तर ढूढ रहा हू .
नोटबंदी से राष्ट्र, सरकारी खजाने को बहुत फ़ायदा हुआ इसमे कोई शक नही .
मेरा सवाल आपको 'as a idivisual' Specific 'X' को क्या फ़ायदा हुआ ये जानना था , देश और राष्ट्र को छोड दिजिये.

मै ये जानता हू की आजकल सवाल उठाना किसी 'राष्ट्रद्रोह' से कम , मैने ये रिस्क लिया है .


No comments:

Post a Comment

वो आंखें..

वो आंखें...  वो आंखों में,  चित्कार है कसक है,  घर छुटने का ग़म है पराया होने का मरम है डर भी है, खौफ भी है वापस ना आने का दर्द है अपनों से ...