हार नही मानुंगा , रार नही ठानुंगा

हार नही मानुंगा , रार नही ठानुंगा


हार नहीं मानूंगा
रार नई ठानूंगा
काल के कपाल पर लिखता मिटाता हूं
गीत नया गाता हूं.......
-अटल बिहारी वाजपेयी

भारतीय राजनीति के युगपुरुष भारत रत्न श्री अटल
बिहारी वाजपेई जी के जन्म दिवस पर हार्दिक
शुभकामनाये. ईश्वर उनको स्वस्थ रखे यही कामना
करता हू. आज उनके जन्मदिन पर एक बात कहना
चाहता हू की यदि आज वो सक्रिय राजनीति मे
होते तो प्रधानमंत्री मोदी जी की तारीफ़ जरुर
करते . जैसे मोदी जी ने भाजपा को एक नई उचाई पर
पहुचाया है अटल जी को उनपर गर्व होता .
हम लोग खुशनसीब है जो अटल जी के कार्यकाल को
करीब से देखा है , और अटल जी को पूरे रौ मे देखा है
जो आजकल की राजनीति मे कम ही देखने को
मिलती है . हमे गर्व है ऐसे राजनेता की जो सदियो
मे एक बार पैदा होते है . सदियो तक उन्हे याद
किया जायेगा.
जिस जमाने मे काँग्रेस का कोई विरोध नही था उस
जमाने मे अपनी सोच और विचारधारा से भारतीय
राजनीति को एक नई दिशा दिये. आज हम उन्हे
याद करते है और उनके दीर्घायु होने की कामना करते
है .

आपका,
meranazriya.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

छठ की महीमा- निर्माण से निर्वाण तक का सन्देश है छठ पूजा

क्षितिज, जल, पावक, गगन, समीर  ये पंचतत्व से शरीर है  इसी पंचतत्व की पूजा है (पानी मे रहकर आकाश की तरफ गर्दन किये हुए हाथ मे दीपक लेकर खुले ह...