रक्तदान (Blood Donation)

 रक्तदान

"रक्तदान - महादान" सुना तो हमने सब  होगा  पर क्या हमने कभी इसके फायदे पे गौर किया है। आइये आप सबको "रक्तदान " के कुछ फायदों से अवगत कराता हूँ : 

1. मनुष्य के शरीर में रक्त बनने
की प्रक्रिया हमेशा
चलती रहती है, और
रक्तदान से कोई भी नुकसान
नहीं होता है।

2. एक बार में 350 मिलीग्राम रक्त
दिया जाता है, उसकी पूर्ति
शरीर में चौबीस घण्टे
के अन्दर हो जाती है, और
गुणवत्ता की पूर्ति 21 दिनों के
भीतर हो जाती है।

3. जो व्यक्ति नियमित रक्तदान करते हैं उन्हें
हृदयसम्बन्धी बीमारियां
होने का खतरा कम रहता हैं।

4. हमारे रक्त की संरचना
ऐसी है कि उसमें समाहित रेड
ब्लड सेल तीन माह में स्वयं
ही मर जाते हैं,लिहाज़ा प्रत्येक
स्वस्थ्य व्यक्ति तीन माह में एक
बार रक्तदान कर सकता है।

5. आधा लीटर ख़ून तीन
लोगों की जान बचा सकता है।


आपका ,
meranazriya.blog.spot.com 

No comments:

Post a Comment

वो आंखें..

वो आंखें...  वो आंखों में,  चित्कार है कसक है,  घर छुटने का ग़म है पराया होने का मरम है डर भी है, खौफ भी है वापस ना आने का दर्द है अपनों से ...