और 50 दिनों बाद...

          31 Dec 2016 की शाम का देश की आम और खास जनता को बहुत बेसब्री से इंतज़ार था. एक तरफ़ यूपी में मुलायम परिवार का आपस में वर्चस्व की लड़ाई का दौर चल रहा था तो दूसरी तरफ़ देश के प्रधानमंत्री मोदी जी का देश के नाम संदेश का प्रसारण होंने वाला था. TRP के इस दौर में TV चैनलों पर जबर्दस्त माहौल बनाया गया .इसका असर ये हुआ कि लोगों ने साल की आखिरी रात का जश्न बाहर कहीं मनाने के बजाये घर में ही दुबके रहना उचित समझा. Wattsup और दूसरे सोशल साइट पर मज़ाको का दौर शुरू हो गया . जाने क्या आज मोदी जी घोषणा कर दे .
           उत्सुकता की पराकाश्ठा हो रही थी और  इसी बीच घडी में सात बजा प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपना संदेश आरंभ किया शुरू के 15-20मिनट देश के लोगो को उनके धैर्य और साहस की तारीफ़ किये और धन्यवाद दिया .नोटबंदी के बाद हुए फ़ायदे का लाभ आम लोगो को देने के लिये सरकारी खजाने से लोगो को उनके अपने घर बनाने के सपने दिखाये, ये काबिले तारीफ़ था. बुजुर्गों और प्रसुती महिलाओं के लिये कुछ अच्छी योजनाओ का शुभारम्भ किया.
          एक बार फ़िर मोदी जी देश को चौकया,और ये बता दिया की फ्री का कुछ भी नही मिलेगा और जो मिलेगा उसे नकार नही सकते . आज 50 दिन बाद क्या हाल है देश का एक overview आपको देता हूँ :-

1) राहुल गांधी का नोटबंदी का विरोध बंद और विदेश यात्रा शुरू
2) बैंको से लाइन लगभग खत्म , रिजर्व बैंको मे भिड़ बढी
3) ममता और केजरिवाल जैसे लोगो का सुर में अचानक बदलाव , दोनो अपने अपने कार्यो में लगे
4) IT डिपार्टमेंट के छापा में बढोत्तरी ,बहुत सारे गद्दारों का पर्दाफाश शुरू
5) मुलायम परिवार का अन्तर्कलह अभी भी ज़ारी
6) TV पर नोटबंदी की चर्चा में भारी गिरवाट, expert लोग अर्थव्यवस्था में हो रहे बदलाव का गहन अध्ययन में जूटे.
7) देश में 5राज्यो में चुनाव की तारिखों कीघोषणा , एग्जिट पोल का दौर शुरू
8) intollerance और सर्जीकल स्ट्राइक शब्द मार्केट से धीरे -धीरे गायब होता हुआ , नये साल में कोई नया शब्द की तलाश में भारतीय मिडिया
9) नोटबंदी का फ़ायदा और नुकसान का बारीकी से अध्ययन करता हुआ आम आदमी
10) बजट 2017-18 में अपने लिये कुछ टैक्स में राहत की उम्मीद में बैठा हुआ आम आदमी.

आपका,
meranazriya.blogspot.in

No comments:

Post a Comment

छठ की महीमा- निर्माण से निर्वाण तक का सन्देश है छठ पूजा

क्षितिज, जल, पावक, गगन, समीर  ये पंचतत्व से शरीर है  इसी पंचतत्व की पूजा है (पानी मे रहकर आकाश की तरफ गर्दन किये हुए हाथ मे दीपक लेकर खुले ह...