प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा देश में सम्पूर्ण लाकडाउन की घोषणा के सात दिन खत्म होने के बाद मेरे कुछ सवाल:
1. कहां गये वो लोग जिन्हें बहुत जल्दी थी?
2. आज ही होना चाहिए, नहीं चलेगा जैसे डायलाग कहां गये?
3. Urgent, urgency, today itself, very fast, very important, commitment, failure of commitment,do it now,not acceptable,why, unhappy,need to be discussed,not good,should be more productive,running time जैसे शब्द आजकल कहां हैं?
4. बहुत तेज चलने वाले लोग कहां हैं?
5. भीड़ में अपने को अलग दिखाने वाले लोग कहां हैं?
प्रकृति हमें बहुत कुछ बहुत कम समय में सिखा देती है।
ये क्षण स्वयं में स्वयं को ढूंढने का है। अपने आप से मिलने का है। भागम भाग के इस दौर में बहुत अच्छा मौका है खुद से मिलने का, महसूस करने का,तब और अब का अध्ययन करने,आत्ममंथन करने का, कहां पहुंच गए कहां जाना था,विचार करने का और तो और संतुष्ट होने का भी।
आपका,
मेरा नज़रिया
No comments:
Post a Comment