क्यों उन्हे दर्द नही होता

क्यों उन्हे दर्द नही होता ,
हैवानियत की हदें लांघ जाते है,
वो वहशी लोग  ,
सब कुछ भूलाकर ,
शैतान बन जाते है वो ,

कभी निर्भया तो कभी प्रद्युम्न  ,
के रुप में शिकार हो रही है जान,
शर्म से झुक जाती है इंसानियत,
किसी ना किसी रुप में आते है ये शैतान,
आखिर क्यों उन्हे दर्द नही होता,

वो हमारे और आपके बिच के होते है ,
उन्हे पहचानना है मुश्किल ,
पर ऐसे कब तक गँवाते रहेंगे जान?
चुप रहकर सोया तो नही जा सकता ,
आज उनके साथ , तो कल आप के साथ भी हो सकता ,
आखिर क्यों उन्हे दर्द नही होता .

आपका,
मेरा नज़रीया

No comments:

Post a Comment

छठ की महीमा- निर्माण से निर्वाण तक का सन्देश है छठ पूजा

क्षितिज, जल, पावक, गगन, समीर  ये पंचतत्व से शरीर है  इसी पंचतत्व की पूजा है (पानी मे रहकर आकाश की तरफ गर्दन किये हुए हाथ मे दीपक लेकर खुले ह...