छोड़ो भी यार (Let it Go)

छोड़ो भी यार ,
सारे पीछे ही पड़ गये, 
उस लड़की के ,
उसका भी तो अपना पॉइन्ट ऑफ़ व्यू है ,

उसकी आड़ में ,
अपना रोटी क्यों सेकते हो यार ,
ऐसा भी क्या कह दिया उसने ,
अब सारे सर्टिफिकेट देना बंद भी करो यार ,
उसे भी कुछ कहने का अधिकार है ,

इतना भी क्यों एग्रेसिव क्यों हो रहे हो यार ,
थोड़ा उसे भी तो जीने दो ,कुछ उसे भी तो कहने दो ,
सब अपना ही थोपे जा रहे हो ,
ये बोलना ही पड़ेगा , ऐसे ही रहना पड़ेगा ,
ये ठेकेदारी बंद भी करो यार ,

अभी तो और भी  बड़े मुद्दे है ,
बात करने के लिए , अभी तो चुनाव खत्म भी नहीं हुए ,
मुद्दा डाइवर्ट भी कर लो ,थोड़ा जाति -धर्म भी कर लो यार ,
प्रचार के नाम कुछ भी कह दो ,नेता हो तुम यार 

ये नया टाइप का शोषण बंद भी करो यार ,
थोड़ा हंस भी लिया करो ,
इतना भी सीरियस क्यों हो यार ,
कुछ कह लेने दो उसको , कुछ बोल भी लेने दो ,
थोड़ा सुनो तो सही ,क्या कहना चाहती है वो 

आपका,
meranazriya.blogspot.com 

No comments:

Post a Comment

वो आंखें..

वो आंखें...  वो आंखों में,  चित्कार है कसक है,  घर छुटने का ग़म है पराया होने का मरम है डर भी है, खौफ भी है वापस ना आने का दर्द है अपनों से ...