मतदान

आज हमारे जिला में विधान सभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। आप क्षेत्रवासियों से सभी से अनुरोध है की भारी संख्या मतदान करें और एक अच्छे उम्मीदवार को चुने जो क्षेत्र में विकास की गंगा बहा दे।
धन्यवाद

ये जीत की पराकष्ठा है....
अदभुत , अविश्वशनीय , अकल्पनीय ,अप्रत्याशित ,अद्वित्य

ये "जिद" की जीत है।
हाँ जिद्दी हूँ मैं , कुछ करके ही दम लूंगा।

"हर हर मोदी घर घर मोदी "

"मोदी और सिर्फ मोदी "

ये झन्नाटेदार तमाचा उन सबके लिए है  जो मोदी को साम्प्रदायिक बताते है।

अब खेलेंगे "केसरिया " होली , रोक सको तो रोक लो

दम है....दम  है.....बोलेंगे , जिन्हें नहीं पसंद बंद कर लो अपने कान

आपका ,
meranazriya.blogspot.com 

No comments:

Post a Comment

वो आंखें..

वो आंखें...  वो आंखों में,  चित्कार है कसक है,  घर छुटने का ग़म है पराया होने का मरम है डर भी है, खौफ भी है वापस ना आने का दर्द है अपनों से ...