MERA NAZRIYA: भारतीय मीडिया - पल पल बदलता सोच
MERA NAZRIYA: भारतीय मीडिया - पल पल बदलता सोच: भारतीय मीडिया - पल पल बदलता सोच आज का भारतीय टीवी न्यूज़ चैनल, क्या वैसा ही है जैसा १० साल ...
भारतीय मीडिया - पल पल बदलता सोच
भारतीय मीडिया - पल पल बदलता सोच
आज का भारतीय टीवी न्यूज़ चैनल, क्या वैसा ही है जैसा १० साल पहले ? समाचार और उसके विश्लेषण का तरीका क्या वैसा ही है ? क्या आज न्यूज़ बनाई जाती है ? क्या मीडिया स्वतंत्र है आज ? क्या लोगो के इंटरेस्ट के हिसाब से न्यूज़ दिखाई जाती है ? ऐसे सवाल है हम सबके मन में है , इनका सभी सवालों का जवाब है नहीं। तो क्या न्यूज़ एक बिज़नेस का ज़रिया है ? क्या न्यूज़ केवल टी आर पी का खेल है ? पहले नंबर पे आने की होड़ में कही आज पत्रकारिता खो सी गयी है।
आज टीवी आन करते ही जबरदस्त लड़ाई का दौर शुरू हो जाता है , एंकर और तथाकथित विशेषज्ञ पुरे लय अपनी बात मनवाने की कोशिश कर रहे होते है और इन सबके बीच मुख्य मुद्दा कही खो जाता है। आज के तारीख में १०० से ज्यादा न्यूज़ चैनल है , कौन पहले नंबर पे है सब अपने ही बता देते है हम और केवल हम ही नंबर एक पर है। देखकर हँसी भी आती है और दुःख भी होता है।
हर दूसरे दिन एक नया मुद्दा , पिछले मुद्दे का क्या हुआ किसी को कोई मतलब नहीं है। कोई भी न्यूज़ चैनल ये नहीं बताता की, निर्मल बाबा का क्या हुआ , राधे माँ क्या कर रही है आजकल , कुछ ज्वलंत मुद्दे जैसे ओडिशा के मांझी का क्या हुआ। मुझे लगता है मीडिया का एक दौर होता है जैसे बाबाओ पे आक्रमण , बलात्कार की घटनाए ,ओडिशा के मांझी की घटना की तरह पूरे देश से वीडियो और फोटो लाने का दौर,और आजकल देशभक्ति का दौर। और कुछ नहीं मिलता तो नेताओ की एक लाइन पकड़के घंटो टाइम पास करना।
अपने आप को नेशनल टीवी न्यूज़ चैनल बताने वाले लोगो को ये समझना होगा की नेशनल का मतलब सिर्फ देल्ही नहीं होता और न्यूज़ का मतलब सिर्फ राजनितिक कमेंट नहीं होता। हमारा देश बहुत बड़ा है कभी जाके केरला ,त्रिपुरा ,सिक्किम ,आसाम ,ओडिशा ,नागालैंड ,मणिपुर ,चेन्नई के उन आम लोगो का न्यूज़ दिखाओ जो हमसे कटे हुए है।
आज का माहौल ऐसा है कि किसी दिन बलात्कार के नाम पर पूरे देश में रोष होता तो अगले ही दिन क्रिकेट मैच जीतकर खुशियां मनाने हम रोड पे होते हैं , ओडिशा के मांझी की घटना देखकर हम दुखी हो जाते है और अगले ही पल हाथी घोड़ा पालकी जय कनैहया लाल की शुरू हो जाता है। मुझे ये नहीं समझ आता की कौन सा इमोशन कितनी देर साथ रखू।
अभी आजकल सारे न्यूज़ चैंनल देश में देशभक्ति जगाने के काम पे लगे हुए कुछ दिन चलेगा ये सब जब तक की कोई और मुद्दा नहीं मिल जाता। मैं ये नहीं कहता की ये सब गलत है लेकिन एक जिम्मेदार न्यूज़ चैनल की तरह किसी मुद्दे को उसके अंजाम तक पहुचाने की कोशिश तो करो बताओ तो सही जिन मुद्दों के बारे सरकार ने जो वादा किया वो पूरा किया की नहीं।
आपका ,
जायसवाल "नज़रिया "
meranazriya.blogspot.com
jais_ravi29@rediffmail.com
jaiswalravindra29@gmail.com
"क्या भारत पाकिस्तान का युद्ध होना चाहिये या नहीं "
मेरा नज़रिया
नमस्कार संसार ,
आज पहली बार मुझे लगा की दुनिया में होने वाली दैनिक घटनाओं के बारे में मेरा अपना क्या विचार है दुनिया को बताया जाये। इसी बात को ध्यान में रखते मैंने अपना ब्लॉग "मेरा नज़रिया " क्रिएट किया है।
आज का विषय है "क्या भारत पाकिस्तान का युद्ध होना चाहिये या नहीं "
युद्ध शब्द आते ही खून खराबा और मौत का भयानक चेहरा सामने आता है। एक सामान्य आम आदमी क्या ये चाहता है की उसके सामने ये सब हो ? मेरा मानना है नहीं। हम जोश में होश में खोने की बात कर रहे हैं । आज पाक के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है, लेकिन हमारे पास बहूत कुछ है। युद्ध होने से भले ही हम जीत जाएं लेकिन मानवता हार जायेगी।
मैं ये नहीं कहता की कश्मीर में जो हो रहा है वो सही है , उसका समाधान होना चाहिए लेकिन युद्ध रास्ते नहीं। समाधान विकास के रास्ते होना चाहिये।
क्या हमारे राजनितिक पंडितो में ये चुनौती स्वीकार करने का साहस है की जम्मू और कश्मीर में बेरोज़गारी ,भुखमरी, अशिक्षा ,और गरीबी को आने वाले सालो में समाप्त कर देंगे।
धन्यवाद।
आपका
जायसवाल "नज़रिया"
Subscribe to:
Posts (Atom)
देहावसान.... एक सच
पुरे हफ्ते की आपाधापी के बाद रविवार का दिन इस आशा के साथ कि दिनभर आराम करूँगा। सावन का महीना चल रहा है। लगातार बारीश से पुरा शहर अस्त व्यस्त...
-
वो आंखें... वो आंखों में, चित्कार है कसक है, घर छुटने का ग़म है पराया होने का मरम है डर भी है, खौफ भी है वापस ना आने का दर्द है अपनों से ...
-
क्षितिज, जल, पावक, गगन, समीर ये पंचतत्व से शरीर है इसी पंचतत्व की पूजा है (पानी मे रहकर आकाश की तरफ गर्दन किये हुए हाथ मे दीपक लेकर खुले ह...
-
पुरे हफ्ते की आपाधापी के बाद रविवार का दिन इस आशा के साथ कि दिनभर आराम करूँगा। सावन का महीना चल रहा है। लगातार बारीश से पुरा शहर अस्त व्यस्त...