काले धन पर कठोर कार्रवाई
८ नवम्बर भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरो में लिखा जायेगा। इस दिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने रात ८ बजे अपने राष्ट्र के नाम सन्देश में काले धन पे कठोर निर्णय लेते हुए ५०० और १००० के नोट को कानूनन अवैध घोषित कर दिया। और पुराने नोटों को बैंको में जमा करने के लिए ५० दिनों की मोहलत दी , जिससे ईमानदारी से कमाए हुए धन को बैंको में जमा करा के ५०० और २००० के नए नोट प्राप्त कर सके।
मोदी जी के इस निर्णय को मैं भूरी भूरी प्रसंशा करता हू। एक ऐसा निर्णय जो काला धन को एक झटके में कागज का एक टुकड़ा बना दिया। मोदी जी के इस कड़े कदम के बाद कुछ राजनितिक पार्टीयो ने विरोध शुरू कर दिये , इसके पीछे की सच्चाई सबको पता है। ये निर्णय लेते समय प्रधानमंत्री को ये एहसास था की विरोधियो के साथ साथ अपने ही दल के लोग इसमें साथ नहीं देंगे इसके बावजूद भी उन्होंने ये रिस्क लिया , ये प्रधानमंत्री जी की ढृढ़ इच्छा शक्ति को दर्शता है।
आपका ,
No comments:
Post a Comment