वो आंखें..

वो आंखें... 

वो आंखों में, 
चित्कार है
कसक है, 
घर छुटने का ग़म है
पराया होने का मरम है
डर भी है, खौफ भी है
वापस ना आने का दर्द है
अपनों से उम्मीद है
फिर भी नाउम्मीद है
ढुढती हुई आंखे
कुछ देर रूक जाओ
इस आवाज़ के लिए
तरसती हुई आंखें
कभी मां, कभी बाप
कभी भाई तो कभी बहनों
को तलाशती आंखें
और इस तलाश में
माँ- बाप की वो बेबस आंखें
कराहती आंखें
सब कुछ एक साथ
सबको समाहित करती हुई आंखें
कितना क्रंदन है
कलेजे को भेदने वाली 
चित्कारती आंखें, 
ये तड़प है, 
एक पड़ाव खत्म होने का
और दुसरे के शुरूआत का, 
संशय से भरी हुई आंखें
तड़पती हुई आंखें
अब जाना ही होगा
ये स्वीकारती हुई आंखें
सिसकियों को समेटना है
अब आगे बढ़ना है
जीवन इसी का नाम है
फिर एक बार खुद को 
कोसती हुई आंखें
बेटी जो हूँ, सहना पड़ेगा
सबने सहा है
मैं भी सह लूंगी
अब कुछ ना कहुंगी
ना शिकायत करुगी
बाप की पगड़ी जो हूँ, 
उछलने नहीं दूंगी
अपनी जिद़ को दबा लुंगी
अब कुछ भी नहीं मांगुगी
खुद को समझा लेने में
अब भलाई है
नहीं तो जग हंसाई है
इस क्रोध से 
धधकती हुई आंखें
अब छोड़ दिया है
सब कुछ, दुसरो के लिए
अब दो परिवारों को
संवारती हुई आंखें
वो आंखें.... 


आपका, 
मेरा नज़रीया





No comments:

Post a Comment

वो आंखें..

वो आंखें...  वो आंखों में,  चित्कार है कसक है,  घर छुटने का ग़म है पराया होने का मरम है डर भी है, खौफ भी है वापस ना आने का दर्द है अपनों से ...